See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 08:00:51

दुर्गावती देवी सभागर, विकास भवन में जिला अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।

दुर्गावती देवी सभागर, गाजियाबाद में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।

गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत पंजीकरण, नवीनीकरण निरस्तीकरण, चिकित्सक की अनुमति, स्थान-परिवर्तन के आवेदनों का स्थलीय निरीक्षण कराकर के निस्तारण हेतु दिनांक 30.01.2025 को दुर्गावती देवी सभागर, गाजियाबाद में जिला सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें सलाहकार समिति द्वारा 11 केन्द्रों के पंजीकरण, 13 केन्द्रों के नवीनीकरण, 20 केन्द्रों पर कार्य करने हेतु चिकित्सकों की अनुमति के आवेदन एवं 17 केन्द्रों पर नई यू०एस०जी० मशीन अपडेशन, 02 केन्द्रों के स्थान परिवर्तन करने, 02 केन्द्रों के पंजीकरण न करने एवं 08 केन्द्रों के पंजीकरण निरस्त करने की संस्तुति की गयी। इस अवसर पर श्री दीपक मीणा, जिलाधिकारी, गाजियाबाद/समुचित प्राधिकारी, पी०सी०पी०एन०डी०टी०, गाजियाबाद, श्री अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद, डा० अखिलेश मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाजियाबाद, डा० अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, जिला महिला चिकित्सालय, गाजियाबाद, डा० पंकज शर्मा, रेडियोलोजिस्ट, जिला एम०एम०जी० चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० अर्चना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गाजियाबाद, डॉ० रिचा त्रिपाठी, पैथोलॉजिस्ट, जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजयनगर, गाजियाबाद, संयुक्त निदेशक अभियोजन गाजियाबाद, जिला सूचना अधिकारी, गाजियाबाद एवं डॉ० ओ०पी० अग्रवाल, एन०जी०ओ० आदि सदस्य उपस्थित रहे।