See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:57:53

मान्सिक स्वास्थय शिविर आयोजित

शिविर मे मान्सिक रोग के लक्षण तथा बचाव के बारे मे बताया गया।

देवबंद।   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मान्सिक स्वास्थय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर मे मान्सिक रोग के लक्षण तथा बचाव के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर जिला मान्सिक रोग विशेषज्ञ डा० ख्वाजा खय्याम ने कहा कि मान्सिक रोग का समय पर इलाज कराना अति आवश्यक है। उन्होने कहां कि मान्सिक रोग की जानकारी होते ही विशेषज्ञ: से मिले और इसका इलाज कराये। जिला नोडल अधिकारी डा० शिवांका गौड ने कहां कि किसी भी प्रकार की मान्सिक परेशानी होने पर स्थानीय चिकित्सालय मे सम्पर्क करें।  इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रियंका, डाक्टर संजीव कुमार, डाक्टर आशुतोष सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।