See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:56:58

ज्वाइंट वेन्चर के विरोध में प्रदर्शन का शतक - आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने थर्मल चौराहा घेरा

कोटा थर्मल की चौथी इकाई को निर्बाध लगातार 100 दिन चलाकर रिकॉर्ड उत्पादन किया गया

कोटा 31 जनवरी 2025, विद्युत उत्पादन में अग्रणी राजस्थान के थर्मल प्लाटों को सरकार द्वारा हठधर्मिता से ज्वाइंट वेंचर रूपी निजीकरण करने के विरोध में गठित राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्मिक लगातार सौ दिन से थर्मल गेट पर एक घंटा कार्यबहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं आंदोलन के सौ दिन पूरे हो जाने के बावजूद सरकार कार्मिकों की सुध नहीं ले रही हे  संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता एवं प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राजस्थान के विद्युत गृह नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, विगत सप्ताह मुख्य अभियंता श्री के एल मीणा के निर्देशन और अभियंता कर्मचारियों की सूझबूझ से कोटा थर्मल की चौथी इकाई को निर्बाध लगातार 100 दिन चलाकर रिकॉर्ड उत्पादन किया गया वहीं दूसरी ओर छबड़ा थर्मल ने मुख्य अभियंता श्रीमती संगीता श्रृंगी के मार्गदर्शन में  उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सर्वश्रेष्ठ संचालित विद्युत उत्पादन स्टेशन पुरस्कार प्राप्त किया। कश्यप ने कहा कि ऐसे शानदार सरकारी स्वामित्व वाले पॉवर प्लांट को सरकार द्वारा ज्वाइंट वेंचर रूपी निजीकरण करके विद्युत उत्पादन के अभियंताओं, कर्मचारियों एवं राजस्थान की जनता के साथ कुठाराघात किया जा रहा है जिसका थर्मल कर्मी राजस्थान के सभी प्लांटो में विगत 100 दिनों से एक घंटा कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि विगत 20 दिसंबर 2024 को राजस्थान विद्युत उत्पादन वितरण एवं प्रसारण निगम के कर्मचारियों ने  दो प्रमुख मांगों "विद्युत में विभिन्न नामों से किए जा रहे निजीकरण पर रोक एवं विद्युत विभाग में राज्य कर्मियों के समान ओल्ड पेंशन योजना" लागू करने को लेकर मुख्यालय पर एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन किया था। इसके बाद राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक ने ऑन द स्पॉट विद्युत विभाग में ओल्ड पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की तथा प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया था की जनवरी के दूसरे सप्ताह में कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता की जाएगी लेकिन कर्मचारियों के साथ विश्वास घात किया गया और आज तक उन्हें वार्ता पर आमंत्रित नहीं किया गया तथा कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी कर छबड़ा थर्मल को ज्वाइंट वेंचर में चलाने के लिए कागजी कार्रवाई को अंतिम रूप दे दिया गया गुप्ता ने कहा यदि संघर्ष समिति को शीघ्र वार्ता पर आमंत्रित नहीं किया गया तो  राजस्थान के समस्त पावर प्लांट में आंदोलन को उग्र किया जाएगा।