See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:54:53

गरीब जरूरतमंदों के मसीहा बने रवि शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले

रवि शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले की सेवाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

रामगंज मंडी इन दिनों क्षेत्र में रवि शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले की सेवाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जैसे ही कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाया वैसे ही रवि शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवा में लग गए उन्होंने क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो में 100 से अधिक जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें ऊनी कम्बल निःशुल्क उपलब्ध कराए इनके इस कार्य की क्षेत्र वासी भी जमकर तरफ कर रहे हैं। दिनेश मेघवाल कोला वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान ने अगर हमें किसी की मदद करने लायक बनाया है तो मदद जरूर करनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मदद भी ऐसे लोगों तक पहुंचाओ जो वाकई में मदद के हकदार है हमने कंबल वितरण से पहले योजना बनाई और जरूरतमंदों को चिन्हित कर के कंबल वितरित किए हैं ताकि हमारी सेवा व्यर्थ न जाए आपकी जानकारी के लिए बता दे क्षेत्र के कोला अहिरान, जुल्मी, मंडाना, दरा, सहीत एक दर्जन से अधिक गांवो में जरूरतमंदों तक रवि शर्मा एवं दिनेश मेघवाल कोला वाले ने मदद पहुंचाई है। इन्होंने आज भी सुकेत के तीन टापरी गांव में कम्बल वितरण किए इस दौरान राजेश अहीर, लालू अहीर, सुरेंद्र वैष्णव, सोभाराम अहीर, साँवलीया मेघवाल, मुकेश मालवी, हंसराज अहीर, रामस्वरूप अहीर भी मौजूद रहे जिन्होंने रवि शर्मा व दिनेश मेघवाल कोला वाले को जरूरतमंदों का मसीहा बताया