See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:52:47

वो चुराकर ले गया सारे दीये घर के मेरे -बेख़ौफ़ शायर

मुशायरे में शायर रहबर लखनवी,अल्वी देहलवी,सलीम आजम व मुकेश मुंतजिर व सविता शर्मा आदि ने खूब वाहवाही बटोरी।

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार) वजम ए खुर्शीद उर्दू हिन्दी मंच असौड़ा के सौजन्य से एक मुशायरे का आयोजन किया गया जिसके कन्वीनर उस्ताद शायर जमशेद माहिर रहे। मुशायरे में अपनी ग़ज़ल पढ़ते हुए शहर के बेख़ौफ़ शायर ने पढ़ा कि वो चुराकर ले गया,सारे दीये घर के मेरे। बेखबर को क्या खबर सूरज मेरा हो जाएगा।।जमशेद माहिर ने कुछ यूं पढ़ा कि मल्लाह नहीं कोई जब अपने सफीने का। क्यों हाथों को तुम अपने पतवार नहीं करते ।। तो वहीं वसीम जहांगीराबादी ने कुछ यूं पढ़ा कि रोज़ ग़म ज़ब्त के धागों को कतर देता है रोज़ चेहरे को तबस्सुम से रफू करते हैं! जहीर राही के अंदाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने पढ़ा कि सुर्ख़रू न जाने क्यूं ख़्वाहिशें नहीं होतीं बदलियां तो उठती हैं बारिशें नहीं होतीं। तो वहीं इरशाद बेताब ने पढ़ा कि जाने कितने चेहरे बेताब देखे हैं मैने। बिन पढ़ी किताबों के बाब देखे हैं मैने । मुशायरे में शायर रहबर लखनवी,अल्वी देहलवी,सलीम आजम व मुकेश मुंतजिर व सविता शर्मा आदि ने खूब वाहवाही बटोरी।