See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:49:43

हज़ारो की संख्या में गांव वझीलपुर में पहुंचे श्रद्धालु

मेले में लोगों ने मिट्टी के बर्तनों,बच्चों के लिए खिलोनों की जम कर खरीदारी की व खूब चाट खोमचे मिठाइयों की दुकानों पर खाकर जायका लिया

हापुड़। ( पुष्पेन्द्र कुमार) राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ग्राम वझीलपुर के निवासी व ग्राम प्रधान राजू सैनी ने बताया कि इस बार  बूढे बाबू की दौज के मेले में दूसरे प्रदेशों से भी हजारों की संख्या श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने तालाब में मिट्टी निकाल कर पूजा अर्चना कर ग़रीबों को दान कर तालाब की मिट्टी को शरीर के उस अंग पर जहां दाद, खाज, खुजली हो वहाँ पर मिट्टी लागाई और मेले में लोगों ने मिट्टी के बर्तनों,बच्चों के लिए खिलोनों की जम कर खरीदारी की व खूब चाट खोमचे मिठाइयों की दुकानों पर खाकर जायका लिया बच्चों ने मेले में विभिन्न्न प्रकार के छूलो पर छूलकर पूरा आनंद लिया ज्ञानेंद्र त्यागी व ग्राम प्रधान राजू सैनी ने मेले में उप स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी राधेश्याम यादव व पुलिस प्रशासन के मुस्सदी से सहयोग करने की सरहाना की