See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:45:37

इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ ने किया वृक्षारोपण - पर्यावरण बचाने का दिया गया सन्देश

क्लब सदस्य रजनी अरोड़ा, रेणु लालपुरिया, सुशीला मित्तल द्वारा मन्दिर प्रांगण में डस्टबीन भी रखवाये गये

कोटा 31 जनवरी 2025, इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु आई एल टेम्पल में वृक्षारोपण किया गया क्लब अध्यक्ष सरिता भूटानी एवं सेक्रेट्री डॉ विजेता गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी एवं इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमेन स्वाति गुप्ता के नैतृत्व में आई एल टेम्पल में वृक्षारोपण किया गया क्लब सदस्यों द्वारा नीम, पीपल और आम के पौधे लगाये गये क्लब अध्यक्ष, सेक्रेट्री एवं आई एस ओ शशि झंवर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया आई एस ओ श्रीमति शिखा अग्रवाल ने बताया कि क्लब सदस्य रजनी अरोड़ा, रेणु लालपुरिया, सुशीला मित्तल द्वारा मन्दिर प्रांगण में डस्टबीन भी रखवाये गये