See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 07:43:02

हापुड़ में ऑपरेशन क्लीन के तहत 1.35 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट

ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत माल मुकदमाती (अवैध मादक पदार्थ) के निस्तारण/डिस्पोजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हापुड़ जनपद हापुड़ में ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत माल मुकदमाती (अवैध  मादक पदार्थ) के निस्तारण/डिस्पोजल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के निर्देशानुसार विभिन्न थानों पर पंजीकृत 27 एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जब्त मादक पदार्थों का विनिष्टीकरण किया गया।  कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत मैसर्स मेडीकेयर इन्वायरमेन्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में इंसीनरेटर के माध्यम से नष्ट किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये आंकी गई।  नष्ट किए गए मादक पदार्थों का विवरण । 

गांजा: 111.605 किलोग्राम  

डोडा पोस्त: 9.600 किलोग्राम  

✅ चरस: 750 ग्राम  

✅ स्मैक: 160 ग्राम  

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना और नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करना है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को जारी रखा जाएगा ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त किया जा सके।