See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 23:41:27

थाना खुर्जा नगर पुलिस की सफलता: 13,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी वापस दिलवाए गए

थाना खुर्जा नगर पुलिस की सफलता: 13,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी वापस दिलवाए गए

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। 23 जनवरी 2025 को श्री भानू प्रताप सिंह, निवासी मुरारी नगर, थाना खुर्जा नगर, ने 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से कुल 13,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। थाना खुर्जा नगर की साइबर हैल्प डेस्क ने मामले की गहरी जांच की और अथक प्रयासों के बाद श्री भानू प्रताप सिंह के 13,000 रुपये उनके बैंक खाते में वापस कर दिए। श्री सिंह ने थाना खुर्जा नगर पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। 


पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और चेतावनी दी है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से खाता संख्या, पिन, ओटीपी, या सीवीवी नंबर साझा न करें। अगर किसी के खाते से धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई है।


इस कार्यवाही में थाना खुर्जा नगर की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री राजपाल सिंह तोमर, निरीक्षक श्री राजेश कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी (एएसआई) अनुज मदान और है0का0 सौरभ सिंह शामिल थे।