See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 23:12:36

पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को पुत्री की शादी के लिए मिलेगी 20,000/ की अनुदान धनराशि: जय प्रकाश यादव

पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को पुत्री की शादी के लिए मिलेगी 20,000/ की अनुदान धनराशि: जय प्रकाश यादव

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जय प्रकाश यादव ने अवगत कराया कि पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के व्यक्तियों को जिनकी आय सीमा 1,00,000/(शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के लिए) तक पुत्री की शादी के लिए 20,000/ की अनुदान धनराशि दी जाती है 

इस योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन http://shadianudan.up.gov.in वेबसाइट पर किया जाएगा। योजना से संबंधित अन्य पात्रताएं इस प्रकार है।

1. इस योजना के तहत शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व व 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

2. ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात प्राप्त ऑनलाइन फाइनल प्रिंट अन्य दस्तावेजों के साथ तहसील (शहरी क्षेत्र के आवेदक)/ब्लॉक (ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदक) में 7 कार्य दिवस के अन्दर जमा करना होगा।

3. अन्य दस्तावेजों के अन्तर्गत तहसील द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड, वर का आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड 

4. ऑनलाइन आवेदन करते समय पंजीकृत बैंक के ही खाते का प्रयोग करें।