See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 23:01:08

आईजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट और एकपक्षीय जांच की शिकायत, प्रार्थी ने सुरक्षा और उचित कार्रवाई की अपील की

आईजीआरएस पोर्टल पर गलत रिपोर्ट और एकपक्षीय जांच की शिकायत, प्रार्थी ने सुरक्षा और उचित कार्रवाई की अपील की

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद एक प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि जांच के दौरान अधिकारियों ने एकपक्षीय तरीके से कार्यवाही की और गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। प्रार्थी ने अपील की है कि मामले की सही तरीके से जांच हो और गलत कार्यवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


प्रार्थी ने बताया कि वह एक शांति प्रिय व्यक्ति है और शुगर तथा बीपी जैसी बीमारियों से पीड़ित है। उनकी संपत्ति ब्रह्मपुत्र कॉम्प्लेक्स में स्थित एक प्लॉट पर है, जिसका वह कानूनी रूप से मालिक हैं। उन्होंने इस प्लॉट की तारबंदी कर रखी थी, जिसे तोड़ने और कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। इसके विरोध में उन्होंने 16 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर में एक मामला दर्ज कराया था।


प्रार्थी का कहना है कि मोहित अग्रवाल, जो एक भू-माफिया है, पहले भी उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है। उसने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी, जिसमें उसने प्रार्थी की संपत्ति को पार्किंग स्थल बताया था। हालांकि, जांच के बाद अवर अभियंता धर्मेश सिंह और सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में मोहित अग्रवाल के आरोपों को गलत पाया था।


इसके बावजूद, मोहित अग्रवाल ने फिर से 29 दिसंबर 2024 को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की, और इस बार अवर अभियंता पंकज जैन और सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह ने उसकी एकपक्षीय जांच की। प्रार्थी का आरोप है कि इन अधिकारियों ने न तो उनसे संपर्क किया और न ही उनके दस्तावेजों की जांच की। इसके बजाय, उन्होंने बिना सही तथ्यों के आधार पर एक अस्थाई चारदीवारी हटवाने का नोटिस जारी कर दिया, जो प्रार्थी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।


प्रार्थी ने मांग की है कि इस गलत कार्यवाही को पोर्टल से हटाकर सही जानकारी दर्ज की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, प्रार्थी ने भू-माफिया मोहित अग्रवाल के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की अपील की है और अपनी सुरक्षा की मांग की है।