See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:59:25

मनिहार सिद्दीकी समाज की बैठक में शिक्षा और आपसी समझदारी पर जोर

मनिहार सिद्दीकी समाज की बैठक में शिक्षा और आपसी समझदारी पर जोर

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। मनिहार सिद्दीकी समाज की बैठक मन्नान सिद्दीकी के आवास पर आयोजित की गई, जिसकी सदारत गुफरान सिद्दीकी ने की, जबकि निजामत अरशद सिद्दीकी ने संभाली। इस बैठक में मुख्य अतिथि हाजी खालिद सिद्दीकी ने समाज के सभी सदस्यों को संबोधित किया।


हाजी खालिद सिद्दीकी ने अपने बच्चों को दुनियावी और दीनी तालीम पर जोर देते हुए कहा कि आपसी मतभेदों को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने समाज में चल रहे झगड़ों और मतभेदों को बातचीत के माध्यम से सुलझाने की अपील की। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक मसला जो पहले अदालत में पहुंच गया था, अब समाज के जिम्मेदार लोगों के प्रयासों से हल हो गया है।


इसके साथ ही, सादिक हुसैन ने अलीगढ़ की टीम तालीम मिशन बेदारी कोचिंग के बारे में जानकारी दी और बच्चों को इस कोचिंग से लाभ लेने की सलाह दी।


बैठक में मुस्ताक सिद्दीकी, शकील सिद्दीकी, अंजुम सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, गोपी भाई, शम्मी सिद्दीकी, आरजू सिद्दीकी, हांजी रईस सिद्दीकी, तुफैल सिद्दीकी, फुरकान सिद्दीकी, फैजान सिद्दीकी, शोएब सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, राजू सिद्दीकी, डॉक्टर जुल्फिकार सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी मुल्लाजी, हाजी मुन्ना नौचंदी वाले, इमरान सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, रहमान सिद्दीकी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।