See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:58:13

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को समाज सेवियों ने दी विदाई, सम्मान समारोह आयोजित

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को समाज सेवियों ने दी विदाई, सम्मान समारोह आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा थाना प्रभारीयों के स्थानांतरण के दौरान डिबाई कोतवाली के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का स्थानांतरण सिटी बुलंदशहर के पद पर किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और समाजसेवियों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को विदाई दी।


मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव, नगर पालिका डिबाई के अध्यक्ष अरुण ठाकुर और अन्य समाजसेवियों ने कोतवाली डिबाई में आयोजित समारोह में प्रभारी निरीक्षक को भगवान कृष्ण का चित्र भेंट किया और उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने राठौड़ की अनूपशहर और डिबाई में किए गए उत्कृष्ट पुलिस प्रशासनिक कार्यों की सराहना की।


विदाई समारोह में राठौड़ से अपील की गई कि वे अपने कार्यकाल में सिटी बुलंदशहर में भी अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का कार्य करें। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के संरक्षक कुँवर अभय प्रताप सिंह, एलडीएवी के मुख्य प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह, महासचिव प्रदीप राघव, कुबेर इंटर कॉलेज के मुख्य प्रवक्ता प्रवीण राघव, शिवकुमार उर्फ भूरा लंबरदार, सुभाष पुंडीर, पंकज कुमार और अन्य कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।