See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:53:47

बीसीए छात्रों द्वारा छठे सेमेस्टर की फीस न देने पर प्रैक्टिकल निरस्त, छात्रों ने एसडीएम से की जांच की मांग

बीसीए छात्रों द्वारा छठे सेमेस्टर की फीस न देने पर प्रैक्टिकल निरस्त, छात्रों ने एसडीएम से की जांच की मांग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (हितेश शर्मा)। श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय के बीसीए के छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए एसडीएम से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने छठे सेमेस्टर की एडवांस फीस न देने पर उनके पांचवे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल रोक दिए हैं।


जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में उनकी पांचवे सेमेस्टर की फीस पहले ही जमा है, लेकिन कॉलेज ने एडवांस में छठे सेमेस्टर की फीस मांगते हुए प्रैक्टिकल देने से मना कर दिया है। छात्रों ने इस निर्णय को गलत और दबाव डालने वाला बताते हुए एसडीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है।


एसडीएम दीपक कुमार पाल ने पुष्टि की कि कॉलेज में पांचवे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल चल रहे हैं और छात्रों की फीस भी जमा है, लेकिन प्रबंधन द्वारा छठे सेमेस्टर की फीस के लिए दबाव डाला जा रहा है। छात्रों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से भी न्याय की गुहार लगाई है।


कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार गुप्ता ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन ने सभी नियमों का पालन किया है।


छात्रों के द्वारा दी गई शिकायत पत्र में अभिषेक, रचित, नीलू शर्मा, मूलचंद शर्मा, केशव, चिराग प्रताप, आशु, यशदीप, दीपक, यश कुमार, शिव चौधरी और गुलशन का नाम शामिल है। अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।