See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:52:49

दानपुर ब्लॉक में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन

दानपुर ब्लॉक में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

डिबाई (हितेश शर्मा)। प्राथमिक विद्यालय भीमपुर विकास क्षेत्र दानपुर में ब्लॉक स्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अजयपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दानपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें अजयपाल सिंह, श्री राधे श्याम (सीडीपीओ दानपुर), यशपाल सिंह (खण्ड शिक्षा अधिकारी दानपुर), संजीव गौड़, सचिन गुप्ता और पल्लवी देवी ने भाग लिया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिषदीय विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडीनेस और अन्य शैक्षिक पहलुओं पर चर्चा भी की गई। इस अवसर पर अजयपाल सिंह और श्री राधे श्याम ने कार्यक्रम की सराहना की और शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम का समापन यशपाल सिंह द्वारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मार्गदर्शन देने के साथ हुआ, और सम्मानित अतिथियों व बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।


कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार (ब्लॉक मंत्री), बिजेन्द्र कुमार, रमेश चन्द, सुबोध गौतम, शेर सिंह मथुरिया, मनोज कुमार, शरद आर्य, सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और नोडल शिक्षक स्कूल रेडीनेस दानपुर उपस्थित थे।