See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:45:50

मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर स्थित मॉडर्न एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक वीपी सिंह, विशिष्ट अतिथि सुधा चौधरी और प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।  


प्रतियोगिता में बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, क्वीन, सैनिक, राधा रानी, श्रीकृष्ण और हनुमान सहित कई ऐतिहासिक और धार्मिक चरित्रों का रूप धारण कर मंच पर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि नर्सरी और यूकेजी वर्ग में खतीजा शिफान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा एक और दो में तनिष्का और आनंद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा तीन और चार में वानिया और गौतम विजयी रहे। सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  


इस अवसर पर उप प्रबंधक स्वामी चौधरी, सरिता अग्रवाल, विशुल गोयल, डीपी सिंह, प्रविता चौधरी, चौधरी केपी सिंह, सविता शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन का कार्यभार उमा चौधरी और इशरत जहां ने संभाला।