See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:45:13

बूढ़े बाबू के दौज मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बूढ़े बाबू के दौज मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सैय्यद मजहर)। श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमेटी के तत्वावधान में बूढ़े बाबू के दौज मेले का भव्य आयोजन किया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ मेले में भाग लिया। मंगलगीत गाते हुए पहुंची महिलाओं ने श्रद्धाभाव के साथ बूढ़े बाबू के तालाब से मिट्टी निकालकर पूजार्चना की। मान्यता है कि इस तालाब की मिट्टी को मस्तिष्क और शरीर पर लगाने से रोग, विशेषकर चर्म रोग दूर हो जाते हैं।  


मेले में बच्चों के लिए विभिन्न खेल-खिलौनों, महिलाओं के साज-श्रृंगार के सामान और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगे। श्रद्धालुओं ने पूजार्चना के उपरांत जमकर खरीदारी की और टिक्की, समोसे, चाट-पकोड़ी, चाऊमीन और गर्मागर्म जलेबियों का आनंद लिया।  


सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज और एसएसआई मुनेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मेले में तैनात रहे। श्री नागेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।