See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:55:46

01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद

एक अभियुक्त को बिना नंबर प्लेट चोरी की 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया

बुलंदशहर।जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 24.11.2024 को थाना छतारी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर गोधा बम्बा से एक अभियुक्त को बिना नंबर प्लेट चोरी की 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना छतारी मुअसं- 430/24 धारा 317(2),318(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-1.प्रमोद पुत्र तेजवीर सिंह निवासी रतनपुर थाना नरौरा जनपद बुलन्दशहर । बरामदगी-1-01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नम्बर UP-13बीएस-5736 2-01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को दिनांक 10-11-2024 को थाना डिबाई क्षेत्र के पैठ चौराहे से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-641/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. श्री संदीप सिंह थानाध्यक्ष छतारी 2. उ0नि0 यशपाल सिंह, उ0नि0 हरपाल सिंह 4. का0 गगन कुमार