See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 22:44:36

देव नागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

देव नागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। देव नागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें "सड़क सुरक्षा जन सुरक्षा" थीम को केंद्र में रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य योगेश त्यागी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार के परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाए गए सभी नियम नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं और हमें इनका पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी होने के नाते समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।  


बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र ऋषभ शर्मा (हेड लीडर) द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और गुलावठी नगर के आसपास की मलिन बस्तियों एवं गांवों में जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिससे आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।  


सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए सुरक्षा के 10 सुनहरे नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना, नियंत्रित गति में वाहन चलाना, नशे की हालत में गाड़ी न चलाना, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, वाहन की फिटनेस का ध्यान रखना, सड़क पर संयमित व्यवहार रखना और सतर्कता से वाहन चलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन नियमों का पालन करने से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है।  


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अतुल तोमर, हरिदत्त शर्मा, भवनीत सिंह बत्रा, कृष्ण कुमार, शशि कपूर, श्याम प्रकाश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।