See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 19:38:33

चुनाव में अभी 3-4 दिन हैं पता नहीं क्या झूठ का बम फोड़ देंगे : पीएम मोदी

भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखे हमले किए

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में भाजपा की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तीखे हमले किए। पीएम ने 'आप' पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए और कहा कि हार के डर से बौखलाए आपदा वाले किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। उन्होंने कहा चुनाव से पहले अभी बीच में 3-4 दिन बचे हैं, पता नहीं क्या झूठ का बम फोड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही कितने साल कांग्रेस को देखा। फिर दिल्ली पर आपदा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया। अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की सेवा का भी मौका दें। मैं गारंटी देता हूं। दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है। आपदा वाले केंद्र सरकार से लड़ते हैं, हरियाणा वालों से लड़ते हैं, यूपीवालों से लड़ते हैं। केंद्र सरकार की योजनाएं लागू नहीं होने देते। यही आपदा वाले रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों दिल्ली में तकरार वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए। ताकि मिलजुलकर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आपदा से मुक्त कराना है। भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा: पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए इन्होंने दिल्ली को एटीएम बना लिया है। पीएम ने कहा, 'दिल्ली में घोटाले करके ये आपदा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्य में राजनीति चमकाते थे। जब दूसरे राज्य में चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए होता है ये दिल्लीवालों की जेब में डाका डालना शुरू कर देते हैं। दिल्ली के लोगों को सावधान होने में देर नहीं करना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके इससे मुक्ति पा लीजिए।’ पीएम ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही कड़ा प्रहार किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर कह रहा हूं दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही आपदा के भ्रष्टाचार पर और कड़ा प्रहार होगा। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी। सीएजी रिपोर्ट में आपदा सरकार के घोटालों का जिक्र है।’ पता नहीं झूठ का क्या बम फोड़ देंगे: पीएम पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों के बीच तरह-तरह का झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गियों में जाकर झूठ फैलाया जा रहा है। पीएम ने कहा, 'आपदा सरकार का कच्चा चिट्ठा, चालबाजी करते हैं, झूठ फैलाते हैं। आजकल ये लोग झुग्गियों में जाकर भांति-भांति के झूठ फैला रहे हैं। और पता नहीं अभी 3-4 दिन है। ऐसा ही कोई झूठ का बम फोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें वही तरीका आता है। सच यह है कि मोदी सरकार जहां झुग्गी है वहीं पर पक्का मकान दे रही है। ऐसा घर जिसमें अपना टॉयलेट, नल से जल, मुफ्त गैस कनेक्शन सबकुछ होगा।’ 'अपने झूठ को साबित करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैंपीएम ने कहा कि हार के डर से किसी भी हद से गुजर सकते हैं। आज दिल्ली में पानी की कमी, गंदा पानी यमुना की सफाई बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। आपदा के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं। लोग इनसे पानी का हिसाब मांग रहे हैं। जनता का आक्रोश देखकर इन आपदावालों ने सफेद झूठ बोलना शुरू कर दिया है। ये आपदा वाले हरियाणा से नफरत करते हैं, यह तो सबको पता है। लेकिन अब अपनी नफरत में लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। जब दिल्ली में प्रदूषण होता है तो हरियाणा के किसानों को गाली देते हैं अब आपदा वालों ने हरियाणा के लोगों में पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है। दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाली धरती पर ऐसा घिनौना आरोप लगाया है। इतनी जहरीली राजनीति देश ने कभी नहीं देखी। आपदा वालों को लाज शर्म कुछ भी नहीं है। ये वोटिंग से पहले अपने झूठ को सिद्ध करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।