See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 18:02:55

जिस तरह से भाजपा-आप पैसे बांट रही हैं, उसे देख कर समझ में नहीं आता कि वे राजनीति में हैं या बाजार में: दीक्षित

भाजपा और आप दोनों ही वोट पाने के लिए पैसे बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे राजनीति में हैं या बाजार में?”

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा और आप दोनों ही पार्टियां वोट पाने के लिए पैसा बांट रही है, जिसे देख कर यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे राजनीति में हैं या बाजार में। श्री दीक्षित ने शुक्रवार को श्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, कभी-कभी मुझे समझ में नहीं आता कि श्री केजरीवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में क्या पढ़ा है। इंजीनियर होते हुए भी वे ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं, जैसे पांचवीं या छठी का छात्र भी नहीं कहेगा। मुझे लगता है कि केजरीवाल ने नकल करके परीक्षा पास की है। मैं उन्हें सुझाव दूंगा कि वे अपनी इंजीनियरिंग की किताबें पढ़ें। उन्हें पता चल जाएगा कि वे कितना झूठ बोलते हैं।” उन्होंने कहा, श्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने इतना काम किया है, लेकिन हम तो बस इतना कह रहे हैं कि जो भी बोलो, रिकॉर्ड के साथ बोलो। आज अपराह्न तीन बजे साफ हो जाएगा कि कांग्रेस सच बोल रही है या फिर आप। भाजपा और आप दोनों ही वोट पाने के लिए पैसे बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे राजनीति में हैं या बाजार में?