See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 01:37:33

गन्ना मूल्य भुग्तान मे त्रिवेणी प्रदे‍श मे प्रथम

मिल किशान को अपने परिवार का अंग मानता है और उसके सुख दु:ख मे बराबर साथ है।

देवबंद।   त्रिवेणी शुगर मिल बिना किसी विलम्ब के नियमानुसार किसानों को गन्ना मूल्य का भुग्तान गन्ना समिति के माध्यम से करती आरहा है। इसी लिए त्रिवेणी शुगर मिल प्रदेश मे प्रथम स्थान पर रही है। उक्त जानकारी त्रिवेणी शुगर मिल के महा प्रबन्धक पुष्कर मिश्रा ने पत्रकारों को दी। श्री मिश्रा ने बताया कि त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लि० शुगर यूनिट देवबंद द्वारा 21 जनवरी 2025 तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान 29.44 करोड रुपये गन्ना समीतियों के माध्यम से किया गया है। श्री मिश्रा ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहां कि किसान चीनी मिल को साफ सुथरा गोला रहित गन्ना ही सप्लाई करें। उन्होने कहां कि पर्ची का एसएमएस मिलने पर ही गन्ने की छिलाई कराये। उन्होने कहां कि मिल किशान को अपने परिवार का अंग मानता है और उसके सुख दु:ख मे बराबर साथ है।