See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 01:36:16

चेयरमैन ने किया, मेला तैयारियों का निरीक्षण

मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा।

देवबंद।   मेला कमैटी ने आने वाले श्री माॅ त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला (देवी कुंड) की तैयारियों का निरीक्षण किया। मेला आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग नेअ अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चुश्त दुरुस्त करनेअ के निर्देश दिए। इसके बाद चेयरमैन विपिन गर्ग ने मेला चेरमैन पति श्याम चौहान व पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। चेयरमैन विपिन गर्ग ने पालिका अधिकारियों को 15 मार्च तक भूमि आवंटन और मेला ग्राउंड का भराव कराने आदेश दिये।  इस अवसर पर मेला चेरमैन महक चोहान पति श्याम चोहान ने कहां कि मेला बाला सुंदरी देवी को पूर्व से भव्य और सुंदर भरवाया जाएगा। मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर बाबू अकबर, सुंदर लाल, विपिन त्यागी, वसीम, मो० अख्तर,  मो० आरिफ और अख्तर अंसारी आदि उपस्थित रहे।