See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:52:55

साबरमती रिपोर्ट फिल्म भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद व जिला अध्यक्ष के साथ देखी

एमएमआर मॉल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर भोला सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी।

बुलंदशहर। एमएमआर मॉल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर भोला सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। 2002 गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस को 59 निर्दोष लोगो को जला देने की जघन्य हत्याकांड के ऊपर आधारित इस फिल्म में वास्तविकता के आधार पर बहुत अच्छा चित्रण किया है जिसमें पूरे देश भर के सामने सच्चाई का पता लग सका है। गोधरा में जली उस ट्रेन का दोष केवल इतना ही था कि वह अयोध्या से चली थी उसमें राम भक्त थे। इस अवसर पर भाजपा महिला अध्यक्ष शशि शर्मा जिला महामंत्री संजय गुर्जर, संतोष बाल्मीकि ,मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल ,नीरज अग्रवाल, अभिनव वर्मा डम्बर सिंह, कल्पना वर्मा, विपिन पाल सुभाष गिहेरा, जयंत चौधरी ,बिल्लू पंडित ,पूर्व चेरमेन राजू लोधी, भूपेंद्र कौशिक, आदि प्रमुख रूप से रहे। सांसद डॉक्टर भोला सिंह जी ने बताया कि 2002 में 59 निर्दोष लोगों को ट्रेन में जिंदा जलाकर जघन्य हत्याकांड किया गया था इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक है इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई को सामने लाने का साहस फिल्म निर्माता के द्वारा किया गया है जिसे हर एक देशवासी को इस फिल्म को देखना चाहिए। जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि सत्य को ज्यादा समय तक छुपाए नहीं जा सकता और एक न एक दिन यह लोगों के सामने आ ही जाता है मैं प्रत्येक देशवासियों से आग्रह करता हूं की साबरमती रिपोर्ट (साबरमती एक्सप्रेस रिपोर्ट) फिल्म जरूर देखें।