See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-31 01:29:59

बदरपुर विधानसभा में माकपा का नुक्कड़ नाटक/जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी जगदीश चंद्र को विजई बनाने की अपील- गंगेश्वर दत्त शर्मा

इस अभियान में सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नई दिल्ली, आज बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के उम्मीदवार कॉमरेड जगदीश चंद के समर्थन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसभा आयोजित की गई। इस अभियान में सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस नुक्कड़ नाटक के दौरान सीधा संवाद किया गया और उन समस्याओं पर चर्चा की गई जो आम जनता के लिए रोज़ाना की चुनौतियों का रूप ले चुकी हैं। नुक्कड़ नाटक में महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति, और समाज में समानता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। ये मुद्दे केवल सरकारों की नहीं, बल्कि हर एक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि समाज के हर वर्ग – चाहे वह मजदूर हो, किसान हो, या गरीब हो – को अधिकार और समान अवसर मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि सरकारी नीतियाँ जनहित के पक्ष में हों, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिले। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कॉमरेड जगदीश चंद को वोट देने की अपील किया। क्योंकि वो इन समस्याओं को समझते हैं और इन्हें सुलझाने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। सीपीआई एम नेता कामरेड सुनंद ने 5 फरवरी को माकपा प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश चंद शर्मा को चुनाव चिन्ह हसिया, हथोड़ा, सितारा, बैलेट नंबर 2 पर वोट डालकर अपने इलाके के लिए सही नेतृत्व चुनने की अपील किया।  प्रचार अभियान का नेतृत्व सीपीआई (एम) नेता कामरेड कविता शर्मा, पीवी अनियन, आशा यादव, मलखान सैफी, राम स्वारथ, रीना, सुरेश मिश्रा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सुब़ीर बनर्जी, सफीक, आनंद, सोनिया वर्मा आदि ने किया। नुक्कड़ नाटक जन नाट्य मंच दिल्ली के कलाकारों ने किए।