See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 22:54:23

एसएसपी ने किए कई चौकियों के इंचार्ज और दरोगाओं के तबादले

एसएसपी ने किए कई चौकियों के इंचार्ज और दरोगाओं के तबादले

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। एसएसपी द्वारा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक दरोगाओं और चार इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं।  


नई जिम्मेदारियों के तहत निरीक्षक रण सिंह को शिकारपुर से डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है, वहीं सलीम अहमद को नारकोटिक सेल भेजा गया है। हेमसिंह सैनी को लाईन से समन सेल का प्रभारी और जितेंद्र सक्सेना को गुलावठी से क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।  


इसके अलावा, उपनिरीक्षक पवनदीप शर्मा को भूड़ चौकी का नया इंचार्ज बनाया गया है। गुरु बच्चन सिंह को झाझर चौकी, जितेंद्र कुमार सिंह को जज कंपाउंड चौकी, अमित कुमार को दरियापुर चौकी, और लक्ष्मी सिंह को मोहनकुटी चौकी का नया इंचार्ज नियुक्त किया गया है। खुर्जा कोतवाली से एसएसआई परवेज चौधरी को इसी पद पर सिकंद्राबाद भेजा गया है।  


यह बदलाव पुलिस प्रशासन के कार्यकुशलता और क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।