See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 22:38:45

रघुनाथ बारह सैनी इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

रघुनाथ बारह सैनी इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। नरौरा क्षेत्र राजघाट स्थित रघुनाथ बारह सैनी इंटर कॉलेज में गुरुवार को गाजियाबाद से आई एनडीआरएफ टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी। इस दौरान टीम ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया कि आपदा के समय राहत कार्य कैसे किए जाएं और किन उपायों से जान-माल की रक्षा की जा सकती है। आग लगने, बाढ़ आने, पानी में डूबने और भूकंप जैसी आपदाओं में किस प्रकार से प्राथमिक चिकित्सा दी जाए, इसका विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।  


छात्रों को बताया गया कि संकट के समय धैर्य बनाए रखना और सही तकनीकों का उपयोग करना बेहद आवश्यक होता है। इस मौके पर रघुनाथ बारह सैनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार गुप्ता ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजकुमार, नटवर सिंह, लक्ष्मण तिवारी, रामू श्यामू, वेदप्रकाश शर्मा, सुनील कुमार, हिमांशु रावत, सुभाष कुमार, देवेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार, कुबेर सिंह, बविता गोयल, वर्षा गुप्ता, मुकेश कुमार और नगीना सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।