See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 22:27:57

लोकतंत्र सेनानी स्व० मदन गोपाल "विमल" की जयंती पर 2 फरवरी को होगा कवि सम्मेलन

लोकतंत्र सेनानी स्व० मदन गोपाल "विमल" की जयंती पर 2 फरवरी को होगा कवि सम्मेलन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद (सैय्यद मजहर)। मूढीबकापुर मोड़ के सामने स्थित गोयल भवन के प्रांगण में 2 फरवरी को लोकतंत्र सेनानी स्व० डॉ० मदन गोपाल "विमल" की 93वीं जयंती श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ० राजेश गोयल साहित्यकार ने बताया कि कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर दर्जनों कवि अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोहेंगे।  


कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कवियों में ग़ाफ़िल स्वामी, डॉ कमल किशोर भारद्वाज कमल, मंगल सिंह मंगल, कंछिद सिंह सरल, वीरेंद्र हूस, सुखबीर सिंह बेखौफ, आलोक बेजान, रमेश प्रसून, अनूप सिंह, चक्रपाणि चक्र, राजेंद्र राज, नवल किशोर, दिव्यहंस दीपक, शम्भूदत्त त्रिपाठी, ख्यालीराम खुशहाल, सुनील शास्त्री, जलज दीप, नितिन रस्तोगी, राकेश जख्मी, राजेश राज, देवेंद्र देव, बुधपाल सिंह सजग, जीपी सफर, साधना अग्रवाल, डेज़ी रानी मिश्रा और जय किशन अग्रवाल शामिल हैं। सभी कवि अपने-अपने कविता पाठों से उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे।  


कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और सैकड़ों श्रोताओं को आमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और यह कवि सम्मेलन साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर बनने जा रहा है।