See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 20:51:25

वकीलो और प्रशासन के बीच झड़प के बाद मध्यस्ता के बीच समझौता हुआ

बिना जिला बार ऐसोसिएशन को सूचना दिये सब को क्षतिग्रस्त कर दिया

फरीदाबाद । कोर्ट परिसर लायर्स चैम्ब्बर सैक्टर-12 फरीदाबाद संयुक्त आयुक्त नगर निगम, सुमित कुमार, ओल्ड फरीदाबाद दलबल के साथ जेसीबी लेकर लायर्स चैम्बर्स के पास बनी केनटीन के पास चाय, जूस, के स्टॉल व खाने की दुकानों को तोडने के लिए पहुँच गये। और उन्होंने बिना जिला बार ऐसोसिएशन को सूचना दिये सब को क्षतिग्रस्त कर दिया इसकी सूचना बार ऐसोसिएशन के प्रधान जोगिन्द्र सिंह नरवत व महासचिव पवन पाराशर को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुँच कर तोडने का विरोध किया तो सुमित कुमार संयुक्त आयुक्त ने अपना रूतवा दिखाते हुए जेसीबी को नहीं रोका तो इसी बात नोक-झोक होने गली और मौका पर सैकडो अधिवक्ता एकत्रित हो गये। ज्यादा अधिवक्ताओं की तादाद देखकर प्रशासन मौके से जा चुका था, वकीलों ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया।बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा प्रशासन को तोड-फोड करने से पहले जिला बार ऐसोसिएशन को सूचना देनी चाहिए, कोर्ट परिसर में हजारो की तादाद में लोग अपने केस की पेरवी के लिए आते है जिन्हे सस्ते रेट पर खाना, चाय इन स्टाल व ढाबो से मिलता है बाहर से खाना खाना हर व्यक्ति की पहुँच से दूर होता है।बहार खाने के अधिक रेट होते है।सैकडों वकीलो ने एकत्रित होकर इस घटना की सूचना डिस्ट्रीक एण्ड सेसन जज संदीप गर्ग को दी उसके बाद वकील एकत्रित होकर कोर्ट परिसर वाले मेंन गेट पर कुर्सी लेकर बैठ गये और प्रशासन के खिलाफ नारे-बाजी करने लगे, नारे बाजी को देख ऐसीपी सैन्ट्रल राजीव कुमार ने वकीलों से मौका पर पहुँचकर बात-चीत की और वकीलों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी आकर खेद प्रकट नहीं करता तब तक कोई बात नहीं होगी।