See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 20:44:14

'ऐतिहासिक बदलाव के लिए चुनें काम करने वाली सरकार', राघव चड्ढा की रोहतास नगर के लोगों से अपील

रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आप प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन सभी से रखने की अपील की। उसके बाद राघव चड्ढा ने कहा कि इस बार का चुनाव रोहतास नगर की जनता के लिए सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि एक ऐतिहासिक बदलाव लाने का मौका है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यह तय करें कि पिछले 5 सालों में विकास के मामले में कौन सा प्रतिनिधि उनके हित में खड़ा रहा। जनता को तय करना होगा कि उनके लिए जनहित में काम करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार है या सभी को भ्रम में रखने वाली बीजेपी। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "रोहतास नगर ने पहले भी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता सिंह को अपना विधायक चुना था और काम करके दिखाया था। पिछले 5 साल में मौजूदा विधायक ने कैसा काम किया यह सभी देख चुके हैं। अब यह निर्णय आपको लेना है कि कौन बेहतर विधायक था और किसकी सरकार में आपके क्षेत्र का विकास हुआ।" आप सांसद ने आगे कहा कि ये सरकार का दायित्व बनता है, जो टैक्स आप सरकार के खाते में जमा कराते हो, उसके बदले में आपको सुविधाएं दे। राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियां आम आदमी पार्टी के कल्याणकारी मॉडल को 'फ्रीबी' बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। आप सरकार ने सभी को दी बुनियादी सुविधाएंराघव चड्ढा ने सवाल किया, "अगर अरविंद केजरीवाल सरकार में नहीं आते, तो क्या दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अच्छी शिक्षा और अन्य योजनाओं का लाभ मिलता? आम आदमी पार्टी की सरकार न केवल जनता को बुनियादी सुविधाएं दे रही है, बल्कि दिल्ली को देश का सबसे विकसित शहर बनाने के लिए भी काम कर रही है। काम के दम पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में 62 से भी अधिक सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी चौथी बार सरकार बनाएगी।" 'सिर्फ वादा करने वाली सरकार न चुनेंउन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए जनता से अपील की कि वे अपने भविष्य और अपने बच्चों के उज्ज्वल कल के लिए एक ऐसी सरकार चुनें, जो उनके लिए काम करे, न कि सिर्फ वादे करे। दिल्ली के लोगों को एक बार फिर सोच-समझकर फैसला लेना होगा कि वे विकास चाहते हैं या फिर पुराने ढर्रे पर चलने वाली सरकार।