See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 20:36:08

कमल पर बटन इतना तेज दबाना, शीशमहल के शीशे टूट जाएं : अमित शाह

शालीमार बाग में केंद्रीय मंत्री ने रोड शो कर केजरीवाल को घेरा, रोहिणी व वजीरपुर में जनसभा की

नई दिल्ली । शालीमार बाग की भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बदलकर रहेंगे समेत कई नारे लगाकर भीड़ ने शाह का स्वागत किया। शाह ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए हाथ जोड़कर सभी से अपील की और कहा कि 5 फरवरी को कमल का बटन इतने जोर से दबाना कि केजरीवाल के शीशमहल के शीशे टूट जाएं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल हार देखकर बौखला गए हैं। वे झूठ बोलने और बहाने बनाने में नंबर वन हैं। केजरीवाल झूठ बोलते हैं कि भाजपा ने दिल्ली वालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना में जहर मिलाया है। शाह ने पूछा कि कौन सा जहर मिलाया है, कौन सी लैब में उन्होंने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताए। वे कह रहे हैं कि जहर मिलाया हुआ पानी उन्होंने रोक दिया। जनता से पूछा कि यमुना का पानी रुकता है तो गांवों में बाढ़ आती है, लेकिन, वे बताएं कि दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्याचुनाव में हार को जान गए हैं केजरीवाल वजीरपुर से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी पूनम शर्मा व रोहिणी के भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल चुनाव में अपनी हार को जान गए हैं, इसलिए इतनी हल्की राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने यमुना को प्रदूषित कर गंदा पानी पीने के लिए दिल्ली को मजबूर किया है। आप ने पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए हैं। 31 मार्च 2026 से पहले भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। दिल्ली को शराब की नशे में धकेला शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि रिहायशी इलाकों से शराब की दुकान बंद करेंगे। रिहायशी इलाके तो छोड़िए उन्होंने तो स्कूल और मंदिरों के पास भी शराब की दुकानें खोल दीं। यमुना को लंदन की टेम्स नदी जैसा बनाने, डुबकी लगाने की बात कही थी। क्या वे डुबकी लगा पाए। अस्पताल के कमरे दोगुना करने तो दूर एक कमरा तक नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों सरकार बना दो तो पहली कैबिनेट में 10 लाख तक के ऑपरेशन सहित मुफ्त इलाज करवाने का काम भाजपा करेगी। हर माह की 5 तारीख से पहले हर माता-बहन के खाते में 2, 500 रुपये भेजे जाएंगे। हर गर्भवती को भाजपा सरकार 21, 000 रुपये देगी। 500 रुपये में एलपीजी सिलिंडर और दीपावली एवं होली में एक-एक सिलिंडर मुफ्त मिलेगा। आप का मतलब है झूठ, फरेब और धोखा गृहमंत्री ने कहा कि आप का मतलब ही है झूठ, फरेब और धोखा। भाजपा कोई बहाना नहीं बनाएगी। दिल्ली को देश में नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेगी। दिल्ली की जनता को चाहिए कि वे 5 फरवरी को केजरीवाल व पार्टी को राजनीतिक वनवास पर भेजकर भाजपा का राजतिलक कर दें। पानी में जहर का डर दिखाकर उन्होंने ओछी राजनीति का परिचय दिया है। कांग्रेस और आप दोनों ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। एक दूसरे के भ्रष्टाचार की कहानियों को जानते हैं, इसीलिए राहुल गांधी ने केजरीवाल पर टिप्पणी की तो तुरंत केजरीवाल ने गांधी परिवार के नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर घेर लिया।