See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 20:16:34

उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने कस ली है कमर

बीजेपी ने अपने तमाम मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया है। वही अखिलेश यादव ने भी अपने तमाम करीबी और भरोसेमंद नेताओं को मिल्कीपुर में लगा दिया है।

बलरामपुर । आगामी पांच तारीख को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने कमर कस ली है। जहां बीजेपी ने अपने तमाम मंत्रियों को चुनाव में उतार दिया है। वही अखिलेश यादव ने भी अपने तमाम करीबी और भरोसेमंद नेताओं को मिल्कीपुर में लगा दिया है। इसी क्रम में आजमगढ़ सांसद एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता धर्मेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, विधायक रागनी सोनकर भी चुनाव प्रचार में पहुंच चुकीं हैं, और बलरामपुर जिले के उतरौला विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे हसीब खान के साथ सिसामऊ विधायक नसीम सोलंकी भी मिल्कीपुर पहुंच गई है। और अजीत प्रसाद को जीतने के लिए धर्मेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल रागनी सोनकर ने मिल्कीपुर में कई सभाएं की निषाद समाज को साधने के लिए जय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद पहले से ही मिल्कीपुर में डेरा डाले हुए हैं। वहीं मिल्कीपुर में लगभग दो दर्जन समाजवादी नेताओं ने डेरा डाल दिया है । कई कार्यक्रम के बावजूद अजीत प्रसाद के साथ हसीब खान विधायक नसीम सोलंकी का डोर टू डोर जनसंपर्क भी जारी है। जिसमें गोंडा से प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ अंजू वर्मा, बलरामपुर महिला जिला अध्यक्ष हिना कौसर ,फिरोज, विनय वर्मा, सलीम उतरौलवी,अनवर, इमरान,जावेद खान, अंकित वर्मा, शादाब, पिंटू, गोपी, अरुण सिंह आदि नेता और कार्यकर्ता लगातार विधानसभा चुनाव में लगे हुए हैं।