See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:48:28

छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन, खिले चेहरे

नगर क्षेत्र में स्थित रघुवर दयाल प्रभु दयाल गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज व रोरा स्थित वॉइस केंपस पर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए।

जहांगीराबाद। नगर क्षेत्र में स्थित रघुवर दयाल प्रभु दयाल गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज व रोरा स्थित वॉइस केंपस पर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए मोदी योगी सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि अब हम अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी फोन के द्वारा ऑनलाइन कर सकते हैं, और उन्होंने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने हम छात्रों के लिए सुविधा दी है, छात्राओं ने कहा कि आज स्मार्टफोन का युग है और फोन के द्वारा हमें ज्ञान विज्ञान की जानकारी मिलती है। संस्था के डायरेक्टर शरद अग्रवाल व प्रबंधक गिरीश गर्ग ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर प्रयास करते रहना ही सच्चा जीवन है, हमें असफलता पर कभी निराश नहीं होना चाहिए, अगर हम निरंतर प्रयास करेंगे तो सफलता हमें अवश्य मिलेगी। गर्ल्स केंपस की प्रधानाचार्य शीनू चौधरी ने कहा कि मैं सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देती हूं, और साथ भी छात्राओं से अपील करती हूं कि वह फोन का सही ढंग से उपयोग करें और मोबाइल के दुरुपयोग से बचें। इस अवसर पर केशव कुमार, बीके शर्मा, पंकज कुमार, सतपाल आदि ने अपना सहयोग दिया। फोटो। स्मार्टफोन पाकर खुशी व्यक्त करतीं छात्राएं।