See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 18:57:38

स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' के प्रोमो में रेखा की शानदार मौजूदगी

अभिनेत्री रेखा ने स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में अपनी खास मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।

मुंबई । बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में अपनी खास मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' अब एक नया धमाकेदार चैप्टर लेकर आ रहा है, जिसमें सस्पेंस, रोमांस और जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। रेखा ने 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में अपनी खास मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। इस प्रोमो में शो की नई कास्ट का खुलासा किया गया, जिसे खुद रेखा ने अपनी दिलकश और सुकून भरी आवाज़ में पेश किया। उनकी मौजूदगी ने इस प्रोमो को और भी खास और यादगार बना दिया है। रेखा का प्रोमो में आना वाकई सिनेमा का एक जादुई पल है। उनकी आवाज, जो समझदारी और भावनाओं से भरी हुई है, इस कहानी में एक रहस्यमयी एहसास जोड़ती है और दर्शकों को किरदारों की भावनात्मक यात्रा से जोड़ती है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर रेखा का 'गुम है किसी के प्यार में' और स्टार प्लस से जुड़ना शो में एक शाही और भव्यता का अनुभव लाता है। उनकी मौजूदगी इस प्रोमो को और भी खास और यादगार बना देती है।