See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 17:58:04

महाकुंभ 2025: मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस टेंट में आग लगी थी, वह अनाधिकृत टेंट था। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।

महाकुंभ 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है। हालांकि, इस बार समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। यह आग झूसी छतनाग घाट, नागेश्वर घाट सेक्टर 22  के पास लगी थी। महाकुंभ के सेक्टर 22 में आग लगने से कई टेंट जलकर राख हो गए। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। दो फायर टेंडर समय रहते मौके पर पहुंच गई थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो 15 टेंट में आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के भी झुलसने की खबर नहीं है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। लोगों को हिदायत दी जा रही है। एसडीएम की तरफ से बजाया गया है कि यहां अनाधिकृत टेंट लगाए गए थे। यह क्षेत्र चमनगंज चौकी के अंतर्गत आता हैं। उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है।बुधवार (29 जनवरी) को महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। कुछ लोग बैरिकेड तोड़कर जाना चाहते थे। वहीं, कुछ लोग जमीन पर सो रहे थे। भीड़ इन लोगों के ऊपर से गुजर गई। इस घटना के बाद 90 लोगों को अस्पताल लाया गया। इनमें से 30 की मौत हो गई। कई अन्य घायल हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र में इससे पहले भी आगजनी की छुटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन उनकी वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। 25 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर-दो में मीडिया सेंटर के पीछे दो कार में आग लग गई थी। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया था। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई थी। इससे पहले 19 जनवरी को सेक्टर-19 में एक शिविर में पुआल में आग लगने के बाद 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इन शिविरों में लगी आग को बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं।