See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 07:22:07

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित कला लेखन व स्वच्छता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता

बच्चों के मध्य कला लेखन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता कराईं गई।

हापुड़ । ( पुष्पेन्द्र कुमार) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा केंद्र सरकार के निर्देश पर श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बच्चों के मध्य  कला लेखन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता कराईं  गई।  प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार डा अनिल बाजपेई ने कहा कि  इस प्रकार से आयोजित प्रतियोगिताएं छिपी प्रतिभाओं को सामने लाती हैं। बच्चे आने वाला कल हैं। देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। देश की बागडोर इनको ही संभालनी है।भविष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं का  सामना करने के लिए यदि ये बच्चे मानसिक रूप से तैयार रहेंगे तो ये बच्चे  देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे। प्रतियोगिता के पुरस्कार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ,पंकज राणा धीरज शर्मा और डा अनिल बाजपेई  द्वारा वितरण किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी द्वारा बताया गया कि शहर के अन्य कुछ और विद्यालयों के बच्चों के मध्य संयुक्त प्रतियोगिता  बहुत शीघ्र  ही उपरोक्त कंपनी द्वारा आयोजित की जाएंगी जिसमें हापुड़ जनपद के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को  निखारा जा सके।धीरज शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं से  कड़ी मेहनत करना,लक्ष्य हासिल करना एवं दूसरों से सीखने का मौका मिलता है तो वहीं पंकज राणा ने कहा कि प्रतियोगिताओं से आत्मसम्मान एवं सामाजिक कौशल विकसित होता है कार्यक्रम के अंत में  विद्यालय प्राचार्या  गगनदीप कौर ने  कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया । डॉक्टर अनिल वाजपेयी एवं पंकज राणा को शॉल ओढ़ाकर  एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट मनीष साध, धीरज शर्मा, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, प्रीतम सिंह, सारिका एवं नीतू जगोत्रा के साथ- साथ विद्यालय परिसर का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा!