See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-30 07:19:07

महाकुंभ में मची भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत पर कांग्रेस जनों ने रखा मौन, दी श्रद्धांजलि, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कांग्रेस जनों ने की कामना.

महाकुंभ की घटना दर्दनाक, मृत श्रद्धालुओं को सरकार दे मुआवजा, घायल श्रद्धालुओं के उपचार में न बरती जाएं कोई कोताही - अभिषेक गोयल.

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार) शहर कांग्रेस जनों ने प्रयागराज कुंभ में मची भगदड़ से हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया हैं। इस दौरान शहर कांग्रेस जनों ने गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि प्रयागराज कुंभ में घटी घटना बेहद दर्दनाक हैं।  मौनी अमावस्या पर कुंभ में मची भगदड़ से कुछ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना से कांग्रेस जन बेहद दुखी एवं चिंतित हैं और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि कुंभ मेले में मची भगदड़ से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर प्रदेश सरकार उनके पीड़ित परिवार को मुआवजा दें। घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भी शहर कांग्रेस जनों ने ईश्वर से प्रार्थना की हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा हैं कि घायल श्रद्धालुओं को बेहतर  उपचार मुहैया कराया जाए। उनके उपचार में कोई कोताही न बरती जाए। प्रयागराज कुंभ में घटी घटना पर कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं और कहा हैं कि भविष्य में आगे ऐसी घटना न घंटे, इसके लिए सरकार की ओर से विशेष प्रबंध कराए जाए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, सभासद सुशील शास्त्री, गुलफाम कुरैशी, अमित सैनी, सुबोध शास्त्री, राहुल शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा,  सुखपाल गौतम, विनोद कर्दम, निसार पठान, हारून सिद्दीकी, शहजाद मेवाती, देवेंद्र कुमार, संदीप कुमार, अनुज कुमार, अब्दुल कलाम, सचिन कुमार, ख़ुशनूद, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे.!