See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 22:20:44

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जी.एम. डी.आई.सी. श्री आशुतोष कुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।


सिकंदराबाद उद्योग संघ और आई.आई. चैप्टर सिकंदराबाद ने औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत की शिकायत की थी। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1633.99 लाख रुपये की लागत से सड़कों के मरम्मत का कार्य जारी है, और अन्य सड़कों के मरम्मत के लिए 1230.71 लाख रुपये की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा जलभराव की समस्या को हल करने के लिए 6215.67 लाख रुपये की लागत से RCC नाली निर्माण की निविदा प्रक्रिया प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने यूपीसीडा को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में उद्योग बंधुओं से समन्वय स्थापित कर उन्हें समय-समय पर सूचित किया जाए।


बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जैसे सिकंदराबाद उद्योग संघ की शिकायत के संबंध में जिला पंचायत द्वारा कर वसूली और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, यूपीसीडा के ट्रांजिट हॉस्टल के जर्जर भवन, जीएसटी चोरी की शिकायतों, और विद्युत पोल के स्थानांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी अधिकारियों ने समाधान की प्रक्रिया से अवगत कराया। 


जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए, ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके और रोजगार के अवसर सृजित हो सकें।


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. प्रशांत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।