See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 22:20:01

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। 29 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग (विकास), जिला प्रोबेशन विभाग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, श्रम विभाग, जिला सेवायोजन विभाग, खेल विभाग और उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं और चल रहे निर्माण कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) और जनसेवा केंद्र के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने रिक्त खाद्य रसद दुकानों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य को समय से पूरा करने और अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कोचिंग में आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए।


जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को यह निर्देश भी दिया कि शासन द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को समय पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि आम जनता को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।