See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 22:19:23

रतलाम में IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन की पहल, "श्वेतधारा" और "जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी" का शुभारंभ

रतलाम में IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन की पहल, "श्वेतधारा" और "जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी" का शुभारंभ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। रतलाम जिले के बोरखेड़ा गांव में IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से "श्वेतधारा" कार्यक्रम और "जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी" का शुभारंभ किया गया। यह पहल मध्य प्रदेश के पांच जिलों में डेयरी किसानों और महिला किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।  


इस कार्यक्रम का उद्घाटन आनन्दा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आर. एस. दीक्षित, IDFC FIRST Bank की CSR प्रमुख सुश्री रचना अय्यर और CSR मैनेजर श्री ललित वेदुला ने किया। इस अवसर पर जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी के सदस्य किसानों को शेयर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।  


जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी ने पशुपालन को अधिक लाभकारी बनाने के लिए पशु आहार, मिनरल मिक्सचर और कपासिया खली जैसे उत्पादों का भी शुभारंभ किया। इन उत्पादों से किसानों को बेहतर दूध उत्पादन और पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, किसानों को जागरूक करने और आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए "जोविता रथ" की भी शुरुआत की गई।  


IDFC FIRST Bank की CSR प्रमुख सुश्री रचना अय्यर ने कहा कि यह परियोजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्रदान करेगी। आनन्दा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आर. एस. दीक्षित ने इसे ग्रामीण भारत में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।  


इस कार्यक्रम में IDFC FIRST Bank से सुश्री रचना अय्यर, श्री ललित वेदुला और श्री नितीश आर्य, आनन्दा फाउंडेशन से डॉ. आर. एस. दीक्षित, कार्यकारी निदेशक रज़ीउल हसन और प्रबंधक नितिन कुमार, जोविता मिल्क प्रोड्यूसर्स कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती विनीता नायर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सदस्य रम्भा और रानी कटारिया उपस्थित रहे।  


कार्यक्रम में मौजूद सभी विशिष्टजनों ने किसानों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और उनकी भलाई के लिए निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के डेयरी किसानों और महिला किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए IDFC FIRST Bank और आनन्दा फाउंडेशन के संकल्प को दर्शाती है।