See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 22:18:43

दरगाह बन्नेर शरीफ में महाकुंभ की सफलता और भगदड़ पीड़ितों के लिए कांग्रेस नेता ने कराई दुआ

दरगाह बन्नेर शरीफ में महाकुंभ की सफलता और भगदड़ पीड़ितों के लिए कांग्रेस नेता ने कराई दुआ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर जिले के छतारी क्षेत्र स्थित चौड़ेरा गांव की दरगाह बन्नेर शरीफ में प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन और सकुशल संपन्न होने के लिए विशेष दुआ कराई गई। मुस्लिम समाज ने चादरपोशी कर भाईचारे और मोहब्बत की मिसाल पेश की। कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों और मदरसे के छात्रों ने बाबा बहाउद्दीन बदरुल हिंद रह. अलै. की मजार पर चादर चढ़ाई और महाकुंभ में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए दुआ की। साथ ही, हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।  


दरगाह के इमाम गुलाम नबी ने चादरपोशी कराते हुए महाकुंभ में भगदड़ के शिकार हुए मृतकों को जन्नत में आला मुकाम मिलने, देश में अमन-शांति और भाईचारा कायम रहने की दुआ कराई। महाकुंभ की सफलता के लिए दरगाह बन्नेर शरीफ में दुआ होने की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।  


कांग्रेस नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही और प्रशासन द्वारा वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने के कारण यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि हादसे के पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।  


इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान, इमाम गुलाम नबी, दयाल, सुरेंद्र उपाध्याय, सूफी अल्ताफ खान, अहमदनूर खान, रमजानी खान, अकील खान, सगीर अहमद, नवाब खान सभासद, नवेद समेत कई लोग मौजूद रहे।