See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 22:18:07

प्रयागराज भगदड़ में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य की कामना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर प्रार्थना की

प्रयागराज भगदड़ में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य की कामना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर प्रार्थना की

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। प्रयागराज संगम तट पर मंगलवार देर रात हुई भगदड़ में मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूपशहर के गंगा तट पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना की, जिसके तहत जिला महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राघव, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़ और नगर अध्यक्ष सलाम खां के नेतृत्व में अनूपशहर के परशुराम गंगा घाट पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।  


कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर मां गंगा से मृतकों की आत्मा की मोक्ष प्राप्ति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं से अपील की गई कि आगामी स्नान के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और एडवाइजरी के अनुसार ही कुंभ स्नान करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।  


इस श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश शर्मा, जीशान कुरैशी, राजेंद्र शर्मा, मोहम्मद उमर, कौशल शर्मा, नेमपाल सिंह, नटवर लाल शर्मा एडवोकेट, ईशु शर्मा, मोहन सरीन, हेमंत शर्मा, चांद खां सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मां गंगा से प्रार्थना कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।