See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 17:32:51

बहादुरगढ़ क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों ने दुकानों को बनाया हॉस्पिटल

झोलाछाप डॉक्टर ने दुकान को बना रखा है क्लिनिक दुकान के ऊपर नहीं है किसी भी नाम का कोई बोर्ड या बैनर

जनपद हापुड़ 

गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलमनगर में तालाब के पास झोले छाप डॉक्टर ने दुकान को बना रखा है क्लिनिक स्वस्थ विभाग से बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप डॉक्टरों तथा लैब की लग रही भरमार झोला छाप डॉक्टरों का होता हैं अवैध लैबों से कमीशन आये दिन होते रहते हैं।झोलाछाप डॉक्टरों से मरीज के साथ हादसे ताजा मामला बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम आलमनगर से है जहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने दुकान को बना रखा है क्लिनिक दुकान के ऊपर नहीं है किसी भी नाम का कोई बोर्ड या बैनर बिना नाम के बहादुरगढ़ क्षेत्र में इस तरीके से काफी ज्यादा डॉक्टरों ने दुकानों को खोल कर बना रखा है क्लिनिक जिसमें बेड भी डले होते है आखिर स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं करता इस तरह के झोले छाप डॉक्टरों वह अवैध लबों पर कठोर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग को भारी मात्रा में झोलाछाप डॉक्टर लग रहे चुना