See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-25 14:40:54

रंगोली के माध्यम से 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को नवोदय समिति ने किया जागरूक

नवोदय युवा समिति द्वारा जवाहर बाजार स्थित कार्यालय पर जागरूकता के उद्देश्य से रंगोली बनाई गई।

हापुड़। पिलखुवा में  मतदाताओं को जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नवोदय युवा समिति द्वारा जवाहर बाजार स्थित कार्यालय पर जागरूकता के उद्देश्य से रंगोली बनाई गई। बता ते चलें जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार 23 और 24 नवंबर को बीएलओ  मतदान केंद्रों पर मतदाता पंजीकरण नाम संशोधन और निवास परिवर्तन के लिए फार्म 6 फॉर्म 7 और फॉर्म 8 का उपयोग करके भरने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए  आवेदन प्रक्रिया  के अभियान को सफल करने में सहयोग की दृष्टि से नवोदय युवा समिति ने रंगोली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और 18 वर्ष के होने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अपील की