See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-29 08:44:12

वाल्मीकि समाज के बड़े नेता और वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल आम आदमी पार्टी में शामिल

आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।

नई दिल्ली । वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए। आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टोपी और पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उदय गिल ने अपनी संस्था ‘वाल्मीकि चौपाल’ के माध्यम से पूरी दिल्ली में दलित व वंचितों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया है। उनके आने से न केवल हमें नई दिल्ली विधानसभा में फायदा होगा बल्कि दिल्ली सरकार को दलित समाज के उत्थान के लिए काम करने में भी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में वाल्मीकि, दलित और वंचित समाज के लोगों के विकास के लिए काम करने वाली संस्था वाल्मीकि चौपाल के अध्यक्ष उदय गिल कई सालों से दलित उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। आज पूरी दिल्ली से यहां इनके समर्थक आए हैं। उदय गिल को आआपा में शामिल कराते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। उदय गिल 40 साल तक एनडीएमसी में कार्यरत रहे और कुछ दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। उनके आने से न केवल हमें नई दिल्ली विधानसभा में फायदा होगा बल्कि दिल्ली में दलित समाज को एकजुट करने और उनके उत्थान के लिए काम करने में दिल्ली सरकार को भी मदद मिलेगी। उदय गिल ने कहा कि हम उन घरों में दिया जलाने जा रहे हैं, जहां सदियों से अंधेरा है। हम मुद्दों की बात करते हैं। रोटी, कपड़ा और मकान एक आम आदमी की जरूरत है। सभी के लिए रोजगार, शिक्षा, सड़क, अस्पताल हमारा विजन है।