See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 22:34:42

बुलंदशहर में जेपी गुप्ता पत्रकार की ताई चन्द्रवती देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित

बुलंदशहर में जेपी गुप्ता पत्रकार की ताई चन्द्रवती देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज जेपी गुप्ता पत्रकार की ताई, चन्द्रवती देवी जी की अरिष्टी में क्षेत्र के कई राजनीतिक नेताओं और व्यापारियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चन्द्रवती देवी जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शोक व्यक्त किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि चन्द्रवती देवी जी को स्वर्ग में स्थान मिले।


इस अवसर पर कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें महंगाई और अन्य समस्याओं का उल्लेख हुआ। साथ ही, उपस्थित व्यक्तियों ने देश में फैलती नफरत की कड़ी आलोचना की और कहा कि आज के समय में हमें सभी को मिलकर एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए काम करना चाहिए।


कार्यक्रम में शामिल नेताओं और व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना होगा और समाज को बांटने वाले तत्वों से बचकर हम सबको एक साथ मिलकर चलने की आवश्यकता है।