See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 22:14:19

डेरा सच्चा सौदा ने मानवता भलाई के लिए किया अनूठा आयोजन

डेरा सच्चा सौदा ने मानवता भलाई के लिए किया अनूठा आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर के डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई केंद्र में दूसरी पातशाही सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस पर नाम चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। मानवता भलाई केंद्र को भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरे माहौल में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।  


अवतार दिवस पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने समाजसेवा के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल वितरित किए। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा ने हमेशा मानवता की भलाई के लिए प्रेरणादायक कार्य किए हैं और समाज में नशा मुक्ति जैसे अभियानों में भी उनका बड़ा योगदान है।  


डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अमरीश गोयल ने बताया कि हर माह साथ संगत की ओर से गरीब परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। इस आयोजन में अमनीश गोयल, विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद गोयल, वीरेंद्र पुनीत, साधना भूपेंद्र सिंह, प्रेमवीर सिंह, बालकिशन, मोतीराम, हिमा, मुकेश, राकेश, लक्ष्मी, निर्देश, राजकुमारी, संतोष सिंह, विमल प्रभा, पिंकी सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।  


कार्यक्रम के इस अनूठे आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखा गया। डेरा सच्चा सौदा के इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है।