See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 22:13:42

सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी का प्रयास, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में चोरी का प्रयास, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रिशू कुमार)। नगर में उपनिबंधक कार्यालय में 27-28 जनवरी की रात चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। कार्यालय के कनिष्ठ सहायक निबंधक विशाल कुमार तायल ने बताया कि सुबह जब वे कार्यालय पहुंचे, तो खिड़की टूटी हुई पाई गई। अज्ञात चोरों ने उपनिबंधक कक्ष में घुसकर कई दरवाजों के कुंदे तोड़ दिए और रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर कैश चेस्ट को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, चोर कैश और पंजीकरण शुल्क निकालने में असफल रहे।  


घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और कार्यालय प्रशासन ने थाना शिकारपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।  


इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों का पुलिस पर कोई खौफ नहीं है और यदि गश्त नियमित होती, तो इस तरह की घटना न होती। वहीं, नगर और ग्रामीण क्षेत्र में पहले हुई चोरियों का भी अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।  


खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। सरकारी कार्यालय में हुई इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।