See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 21:19:13

सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज में 431वें युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज में 431वें युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

लखनऊ, 28 जनवरी 2025। गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत सिटी कान्वेंट इंटर कॉलेज, पारा, राजाजीपुरम में केन्द्रीय पुस्तकालय में युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित 79 खंडों का 431वां वाङ्मय स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं श्री व्यास जी मिश्र और श्रीमती कमलावती मिश्र द्वारा अपनी पुत्री सुश्री अंजली मिश्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भेंट किए गए साहित्य के माध्यम से संपन्न हुआ।  


कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अखंड ज्योति पत्रिका भी भेंट की गई। मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने इस अवसर पर “ज्ञानयज्ञ युगधर्म है” का संदेश देते हुए ज्ञान के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उनके साथ श्रीमती उषा सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  


संस्थान के चेयरमैन श्री अंकित उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर श्रीमती कमलावती मिश्र, सुश्री अंजली मिश्र, श्रीमती प्रिया उपाध्याय, श्रीमती आस्था उपाध्याय, प्रबंधक श्री ब्रजेश कुमार, प्रधानाचार्या श्रीमती मुन्नी राय, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।