See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-28 19:58:27

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक आयोजित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की सभी परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य समय पर पूरा करने, बच्चों को पेंटावन खुराक उपलब्ध कराने और पोलियो अभियान के दौरान शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के निर्देश दिए।  


गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए उपकरणों की कमी और कैल्शियम व आयरन की दवाओं की अनुपलब्धता पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय में जागरूकता फैलाने और सामान्य तथा सिजेरियन प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।  


जिलाधिकारी ने प्रसव उपरांत सहायता राशि को तत्काल उपलब्ध कराने और खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों व आशा कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मंत्रा ऐप पर गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिला व पुरुष नसबंदी के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए।  


बैठक में एनआरसी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर लाने और उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पोषक आहार व दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एनआरसी केंद्रों पर बिस्तर खाली न रहने और आने वाले सभी कुपोषित बच्चों को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। लाभार्थियों के भुगतान को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया।  


स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।